It will also be installed in 15 thousand engines; AI will be used to identify suspicious activities
भारतीय रेलवे ने देश के सभी 74,000 ट्रेन कोच और 15,000 लोकोमोटिव (इंजन) में हाईटेक CCTV कैमरे लगाने का ऐलान किया है ।
यात्रियों की सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 12 जुलाई को हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।
यह फैसला नॉर्दर्न रेलवे में सफल ट्रायल के बाद लिया गया, जहां यात्रियों और रेलवे स्टाफ से प्रोजेक्ट का रिस्पॉन्स लिया गया था।

Railway Minister Ashwini Vaishnav has approved this project in the meeting held on 12th July.
4 cameras will be installed in every coach
रेलवे हर कोच में 4 डोम टाइप CCTV कैमरे लगाएगी। डिब्बे के हर गेट पर दो कैमरे होंगे। इसके अलावा हर इंजन में 6 CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इनकी पोजीशन फ्रंट, रियर और इंजन के दोनों साइड में होगी।
quality फुटेज के लिए लेटेस्ट टेक्नोलॉजी कैमरे लगेंगे
AI will be used in CCTV data

CCTV डेटा में AI का इस्तेमाल होगा
Leave a Reply