हम सब जानते हैं की अभी शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमे दूल्हे ने शादी के ऐन पहले थार गाड़ी मांग ली, जब दुल्हन पक्ष तत्काल में उसकी डिमांड पूरी नहीं कर पाया तो वह बारात लेकर नहीं आया। दूल्हा राजगढ़ का है। आप को ये जानकर हैरानी होगी की दूल्हे का पिता राजगढ़ के एक थाने में T I है ।
मामला राजधानी भोपाल का है। इस मामले में लड़की पक्ष ने शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शनिवार को रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।
दूल्हे ने बारात आने से पहले किया कॉल
दरअसल, शुक्रवार को भोपाल के लालघाटी क्षेत्र स्थित एक गार्डन में एक परिवार में शादी थी। मंडप सज चुका है। रिश्तेदारों समेत तमाम मेहमान आ चुके थे। सभी बारात का इंतजार कर रहे थे। बारात राजगढ़ से आने वाली थी। तभी रात करीब 8 बजे अचानक दूल्हा राहुल चौहान ने कॉल किया और दुल्हन पक्ष से थार कार की मांग की।
दुल्हन पक्ष ने तत्काल थार की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई। इससे नाराज राहुल ने मांग पूरी नहीं होने पर शादी तोड़ने की धमकी दी। लड़की पक्ष मिन्नतें करता रहा, लेकिन वह नहीं माना। जब उससे पुलिस में शिकायत की बात कही तो उसने स्वयं को बीजेपी का सक्रिय नेता बता दिया। इस बात से साफ होता है की कितने बी कानून बनो दो देहज की बजे से आज भी कई शादिया नहीं हो पति है हमारे समाज को जागरूक होने की अभी भी जरुरत है ।

दूल्हे राहुल चौहान की तस्वीर
शादी के ऐन पहले दुल्हन पक्ष से पांच तोला सोना और थार कार की डिमांड की।
दूल्हे राहुल चौहान ने जब दुल्हन को फ़ोन लगाया तो दुल्हन ने उसे बहुत समझाया की इतनी जल्दी आप की सारी डिमांडो को पूरा नहीं किया जा सकता लेकिन दूल्हा अड़ा तो दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया दूल्हा राहुल ने अपने टीआई पिता की धौंस दी। लड़की पक्ष ने राहुल की मां और पिता से बात की, लेकिन वह भी लड़के की मांग पूरी करने पर अड़े रहे। आखिरकार रात 11 बजे तक बारात नहीं आई। इसके बाद लड़की ने भी शादी करने से इनकार कर दिया। उधर, आरोपी भी किसी हाल बारात लाने को तैयार नहीं था।
दबाव डालकर महंगा गार्डन बुक करवाया गया
राहुल की इंगेजमेंट दो साल पहले हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद से ही वर पक्ष मनमर्जी चला रहा था। लड़की पक्ष के लोग शादी के लिए अपनी हैसियत अनुसार दूसरा गार्डन बुक करना चाहते थे। राहुल के परिवार ने ही महंगा गार्डन बुक करने का दबाव बनाया था।
थार नहीं मिली तो बारात लेकर नहीं आएंगे
लड़की के मामा ने बताया कि दूल्हे ने थार गाड़ी की मांग की थी। उसने कहा कि अगर थार गाड़ी नहीं मिली तो बारात नहीं लाएंगे। जब हमने लड़के के पिताजी से बात की तो उन्होंने कि हम बारात लेकर नहीं आएंगे।
Leave a Reply