Media reports had said that tax would be imposed from July 15; Gadkari said- this is fake news
बाइक-स्कूटर पहले की तरह टोल फ्री रहेंगे
बाइक-स्कूटर चलाने वालों को हाईवे पर किसी भी तरह का टोल टैक्स नहीं देना होगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि 15 जुलाई से नेशनल हाईवे पर टू-व्हीलर चलाने वालों को भी टैक्स देना होगा। इन खबरों को सरकार ने फेक बताया है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कहा- टू-व्हीलर चलाने वालों को पहले की तरह ही टोल टैक्स से छूट मिलती रहेगी।
इस की जानकारी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने twitter हैंडल पोस्ट शेयर कर के दी

Bikes and scooters will remain toll free as before
Press Information Bureau Fact Check of Government of India posted and declared the news as fake
टू-व्हीलर्स पर फास्टैग लगाए जाने की अफवाह थी
कुछ रिपोर्टों में ये भी दावा किया गया था कि बाइक और स्कूटर वालों को FASTag लगवाना होगा और अगर नियम तोड़ा तो 2000 रुपए तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। कुछ में कहा गया कि हर महीने 150 रुपए की टोल फी देनी होगी। लेकिन, इन खबरों में कोई आधिकारिक गजट नोटिफिकेशन या सरकारी बयान का जिक्र नहीं था।

Why are two-wheelers toll tax free?
Leave a Reply