Foreign investors are buying amid India-Pakistan tension

Despite India-Pakistan tensions, FIIs are continuously buying in the Indian market. Earlier in April, foreign investors became net buyers for the first time in 2025 with purchases worth Rs 4,223 crore.
भारत पाकिस्तान तनाव के बावजूद FII भारतीय बाजार में लगातार खरीदारी कर रहे हैं। इससे पहले अप्रैल में 4,223 करोड़ रुपए की खरीदारी के साथ विदेशी निवेशक 2025 में पहली बार नेट बायर्स बने थे।
वहीं साल के शुरूआती तीन महीनों में FII ने 1.4 लाख करोड़ रुपए की बिकवाली की थी। FII ने पहले दो महीनों जनवरी और फरवरी में FII ने 78,027 और 34,574 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे थे। मार्च में 3,973 करोड़ रुपए की बिकवाली हुई थी। वहीं अप्रैल के दो कारोबारी हफ्तों में FII ने 25,897 करोड़ रुपए की खरीदारी का रिकॉर्ड बनाया था।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ट्रंप की नई टैरिफ नीति से बाजार में अनिश्चिता, वैश्विक मंदी, भारतीय शेयरों की हाई वैल्यूएशन और कॉरपोरेट इनकम में ग्रोथ को लेकर चिंताओं के कारण FII लगातार पैसे निकाल रहे थे।
Foreign investors are buying amid India-Pakistan tension


               Foreign investors are buying amid India-Pakistan tension

 

On May 9, FIIs sold shares worth Rs 3,798.71 crore
पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को FII नेट सेलर्स बने रहे। वहीं डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DII नेट बायर्स बने रहे। प्रोविजनल डेटा के अनुसार, 9 मई को FII ने 3,798.71 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे, जबकि DII ने 7,277.74 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे हैं।
ट्रेडिंग सेशन के दौरान, DIIs ने 15,547.15 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 8,269.41 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। वहीं FII ने 11,482.61 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे और 15,281.32 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे।
High valuations led to selling in the initial months
मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, 2025 के शुरूआती महीनों में भारत में हाई वैल्यूएशन की वजह से FII बिकवाली कर रहे थे। वे अपना पैसा चीन के शेयरों में लगा रहे थे, जहां वैल्यूएशन कम है। इतना ही नहीं FII फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़े पैमाने पर बिकवाली कर रहे हैं, जबकि यह सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इसकी वैल्यूएशन आकर्षक है
Purchases resumed after a 90-day ban on tariffs


                                                   Purchases resumed after a 90-day ban on tariffs

 

शुक्रवार, 9 मई को शेयर बाजार में गिरावट रही। सेंसेक्स 880 अंक (1.10%) गिरकर 79,454 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में भी 266 अंक (1.10%) की गिरावट रही, ये 24,008 के स्तर पर बंद हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *