हाल ही में हुई WHO की एक रिसर्च में पता चला है की दुनिया की 24% आबादी को पेट में कीड़े होने की समस्या है । ये समस्या सबसे ज्यादा भारत की आब्दी में देकने को मिलती है जो की एक चिंताजनक TOPIC बनता जा रहा जिसके बारे में हमे जानना जरुरी है । आम तोर पर ये 2 – 11 साल के बच्चो में देकने को मिलता है पर कही केस में ये बड़े AGE के लोगो में भी हो सकता है। _______________________________________________

________________________________________________________________________________
पेट में मौजूद कीड़े जो हम खाना खाते है उसके पोषक तत्बो को हमारे शरीर को अच्छे से नहीं लगने देते जिससे हमारे शरीर में पोषक तत्बो की कमी रे जाती है और इससे एनीमिया भी हो सकता है । और हमारा वजन भी तेजी से काम होने लगता है या कमजोरी भी हो सकती है हमारे पाचन को गहरा आसार पड़ता है । तो आज हम इस पोस्ट में इसी के परे में जानेंगे ,
1 . इसके क्या लक्षण होते है ?
डॉक्टरों की माने तो हमारे पेट में कही तरह के कीड़े हो सकते है । इसमें लगभग 30% मामलो में पेट के कीड़े दिखई भी नहीं देते है इसका एक लक्षण ये है की कुछ लोगो को ऐनल के आसपास खुजली हो सकती है । अगर आपका बच्चा खाना अच्छे से नहीं खाता या बार -बार पेट में दर्द होने की शिकायत कर रहा है तो ये लक्षण पेट में कीड़े होने के संकेत देते है उस समय आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाइये
कुछ प्रमुख लक्षण
1 . पेट में अचानक दर्द
2 . स्किन में खुजली
3 . ऐनल के आसपास खुजली
4 . थकान या कमजोरी होना
5 . कब्ज या दस्त
6 . बहुत भूख लगना या भूख नहीं लगना
7 . बजन काम होना
क्या है इसका इलाज और कैसे करे इसे ठीक ?
पेट में कीड़ों के इलाज के लिए कुछ डीवॉर्मिंग दवाएं दी जाती हैं। इनसे वॉर्म्स यानी कीड़े मर जाते हैं और स्टूल के साथ बाहर निकल जाते हैं।
इसके लिए मेबेन्डाजोल, अल्बेंडाजोल, पिपरेजिन जैसी डीवॉर्मिंग दवाएं दी जाती हैं। ये दवाएं सरकार बच्चों के लिए मुफ्त में बांटती है।
घर में दादी-नानी पेट में कीड़े होने पर लहसुन, नारियल तेल और दालचीनी खिलाती हैं। इससे पेट में मौजूद वॉर्म्स मर जाते हैं और स्टूल के साथ बाहर आ जाते हैं
इससे बचाव के लिए क्या करें ?
अगर पेट के कीड़ों से बचना है तो साफ-सफाई सबसे अच्छा उपाय है। चूंकि यह समस्या अक्सर बच्चों को होती है तो उनकी सफाई का खास ख्याल रखें।
क्या पेट में कीड़ों के करण इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है?
पेट में कीड़े होने पर इम्यून सिस्टम कमजोर हो सकता है। ये कीड़े शरीर से पोषक तत्वों को अवशोषित करते हैं, जिसके कारण शरीर को जरूरी पोषण नहीं मिल पाता है। इसलिए शरीर का इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है।इसके अलावा संक्रमण के कारण पेट में सूजन, दर्द, दस्त और कमजोरी भी हो सकती है। इससे भी इम्यून सिस्टम प्रभावित हो सकता है और दूसरी बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है।














Leave a Reply