सोचो अगर तुम्हें ज्ञान देने के पैसे मिलने लग जाए । Unikon.ai से घर बैठे पैसे कैसे कमाए

सोचो अगर तुम्हें ज्ञान देने के पैसे मिलने लग जाए तो , अपने जीवन के अनुभव को शेयर करने का मिलेगा पैसा ये जो दोस्तों को free के एडवाइस देते हो ना  इस चीज का भी मिलेगा पर कैसे सब इस पोस्ट में  जानेंगे ,,

आप चाहे बिजनेसमैन हो या जॉब वाले आप चाहे स्टूडेंट हो या हाउसवाइफ,  सबको मिलेगा पैसा ।  अब आप बोलोगे की पर कैसे  अरे  Unikon.ai यूनिकॉर्न  है ना क्या इसका  काम क्या है ।  यूनिकॉर्न का काम है देश के हर व्यक्ति को उसकी नॉलेज और एक्सपीरियंस का पैसा दिलाना यूनिकॉर्न का काम है 10 साल के एक्सपीरियंस को 10 मिनट में बताना यूनिकॉर्न बना रहा है देश का सबसे पहला स्वदेशी सोशल  प्रोफेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म जो कि बनेगा  linkedin का बाप  और जो पूरी मार्केटिंग हो रही है वो लिंक्डइन पर ही हो रही है ।  पर ये यूनिकॉर्न है क्या ? किसने बनाया क्यों बनाया इसमें कौन-कौन इन्वेस्टर है कौन है फाउंडर कौन-कौन पैसे कमा सकता है ।  कैसे पैसे कमा सकते है  क्या यूनिकॉर्न आपके करोड़ों रुपए बचा सकता है ।  इसको निखिल कामत पीयूष बंसल तन्मय भट्ट जैसे बड़े-बड़े इंटरनेट पर्सनालिटी सपोर्ट कर रहे हैं ।

unikon.ai कैसे काम करता ?

यूनिकॉर्न एक ऐसा सोशल मीडिया  प्रोफेशनल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां पे आप जाके किसी भी एक्सपर्ट से कॉल कर सकते हैं या मीटिंग कर सकते हैं जैसे मान लो आप एक बिजनेसमैन हो आपने कहा मुझे प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करना है अमेरिका बट कैसे करें क्या करें प्रोसेस क्या है ।  तो आप गए यूनिकॉर्न पे आप टाइप करोगे how to do  एक्सपोर्ट इन अमेरिका तो सबसे पहले तो AI  आपको नॉलेज देगा कि ये कर लो ये कर लो  साथ में यूनिकॉर्न आपको कई एक्सपर्ट के नाम बताएगा कि  ये एक्सपर्ट है इस मार्केट के जाओ तुम एक्सपर्ट को या तो कॉल कर लो या ऑनलाइन मीटिंग सेट कर लो और अपने प्रॉब्लम का जवाब तुरंत ले लो यहां पे ऐसा सिस्टम नहीं है कि आपने उसको मेल कर दिया अब आप  वेट कर रहे हो उसके जवाब का या आपने आप उसको DM  कर दिया कि चलो मैसेज का जवाब आएगा । नहीं यहां हर बंदे के नाम के आगे उसकी फीस लिखी हुई है कि  मैं कितनी फीस लेता हूं अब वहां पे तक जिसकी जितनी रेंज जिसका जितना नॉलेज है उतने आपको फीस मिल जाएगी आपने पेमेंट किया टाइम बुक किया और हो गई मीटिंग अब ये तो हुआ एक साइड जहां पे आपको किसी भी इंडस्ट्री के किसी भी एक्सपर्ट से डायरेक्ट नॉलेज मिल सकती है अब दूसरा साइड इसका ये है कि जैसे वो एक्सपर्ट नॉलेज दे रहा है आप भी अपने आप को एज एक्सपर्ट रजिस्टर्ड करके आप भी पैसे कमा सकते हो अपनी फीस तय कर सकते हो और अपनी नॉलेज और अपने एक्सपीरियंस बांट सकते हो इसकी कोई प्रोफेशनल रिक्वायरमेंट नहीं है कि जी डॉक्टर ही रजिस्टर्ड करेगा सीए रजिस्टर्ड करेगा किसी बड़ी कंपनी का सीओ भी रजिस्टर्ड करेगा ऐसा कुछ नहीं है आप कॉलेज स्टूडेंट हो स्कूल स्टूडेंट हो आप जॉब करते हो आप हाउसवाइफ हो आप रिटायर्ड हो किसी भी तरह की स्किल है आप सब अपना अकाउंट बना सकते हो सब पैसे कमा सकते हो कैसे मिडिल क्लास से रिच बनने तक का सफर तय कर सकते हो कैसे आप सोशल मीडिया या प्रोफेशनल मीडिया में एक इनफ्लुएंसर एक सेलिब्रिटी बन सकते हो नेम फेम और पैसा कमा सकते हो

unikon.ai से पैसे कैसे कामये ?

अब वो शेयर हो रही है जनता को भला कर रही है और आपके जेब में पैसे आ रहे हैं हर हर तरह का प्रोफेशनल मैं म्यूजिशियन हूं जिसको म्यूजिक सीखना है गाइड कर सकता हूं मैं योगा टीचर हूं मैं योगा के लिए टाइम बुक कर सकता हूं मैं डांस टीचर हूं मैं कोडिंग सिखाता हूं मैं जिम ट्रेनर हूं मैं न्यूट्रीशनिस्ट हूं मेरे को आयुर्वेद की नॉलेज है मैं आयुर्वेदिक चीजें बताता हूं मैं होम्योपैथिक चीज बनाता हूं और लास्ट बट नॉट द लीस्ट अजी मैं लव गुरु हूं दिल टूटे तो बताओ कुछ मन में डाउट आ रहा है तो बताओ हम गाइड करें तो आज ये जितने भी स्कूल कॉलेज में लव गुरु घूम रहे हैं जो बच्चों को फ्री में गाइड कर रहे हैं भाई साहब अपनी नॉलेज यूनिकॉर्न पे लगाओ दो पैसे कमाओ जगत का भला करो अपने स्कूल कॉलेज मूल्य का कब तक करोगे पूरे विश्व का करो तो भाई साहब अब तक आपको समझ में आ गया होगा कि इसमें क्या-क्या अपॉर्चुनिटी है अब मैं बताता हूं ये नीचे दिए गए लिंक पे रजिस्टर्ड कर सकते हैं और मेरे साथ जुड़ सकते हैं चलते हैं मेन वीडियो पे ये होगी तो रिप्लाई आएगा नहीं तो नहीं आएगा यहां तो जिसको पैसे दे दिए कॉल बुक हो गया वहां बात होगी ही होगी linked-list फलत की चीज है कुछ लोग आए फर्स्ट मूवर एडवांटेज मिला और आज वो बहुत बड़े बन गए अब उनको देख के बाकी लोग आ रहे हैं लेकिन अब तो ट्रेन छूट चुकी है अब तो अटेंशन पाने के लिए किसको नाली में लौटना पड़ रहा है किसी को छत पे नाचना पड़ रहा है इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पे आपको पैसे कमाने के लिए मिनिमम व्यूज मिनिमम सब्सक्राइबर चाहिए तब जाके थोड़ा प्लेटफॉर्म पैसा देता है और लाखों में सब्सक्राइबर होते हैं तब जाके ब्रांड डील आती है यहां पे तो भाई साहब आपके सब्सक्राइबर हो ना हो व्यू हो ना हो आपने तो अगर बार बुक कर दिया और आपके एडवाइस में दम है तो लोगों की लाइन लग जाएगी पहली कॉल से पैसा तो भाई साहब यहां पे अभी शुरुआत इस समय अगर आप लिस्ट होते हैं यहां पे फर्स्ट मूवर एडवांटेज मिल सकता है और इस प्लेटफॉर्म की बहुत बड़ी सेलिब्रिटी आप अपने नीश की बन सकते हैं तो अगर आपको लगता है मेरा मौका पहले छूट गया था इस मौके को बना लो सेकंड चीज ये आपका पर्सनल एडवाइजर है देखो अमीर और गरीब में फर्क क्या है उनकी नॉलेज का उनके सलाहकारों का जैसे कहते हैं

unikon.ai की शुरुआत कैसे हुए ?

इसका फाउंडर है कौन किसके दिमाग में आया ये आईडिया तो इस कंपनी के फाउंडर हैं आकाश आनंद इन्होंने एक परफ्यूम की छोटी सी कंपनी बनाई थी नाम था पला विटा नाम तो सुना ही होगा इनकी मार्केटिंग इतनी डिफरेंट थी इनके प्रोडक्ट में इतना दम था कि थोड़े से समय के अंदर भाई साहब ये रातों-रात हिट हो गए और ब्लॉकबस्टर प्रोडक्ट बन गया 2018 में कंपनी चालू हुई थी 2024 तक ये कंपनी 2000 करोड़ से ज्यादा की वैल्युएशन पे आ चुकी है और आकाश आनंद मात्र 6 साल में बन गए परफ्यूम किंग ऑफ इंडिया 2021 में इन्होंने अपनी कंपनी का मेजोरिटी स्टेक 300 करोड़ में बेच दिया और डे टू डे के ऑपरेशन से फ्री हो गए जब इतनी मेहनत करते हैं और उसके बाद इतना सारा पैसा आता है तो आदमी आकाश में उड़ जाता है आनंद करता है लेकिन आकाश आनंद ने कहा कि भैया एंटरप्रेन्योरशिप का कीड़ा अगर किसी को एक बार काट गया वो चैन से बैठ नहीं सकता कुछ दिन घूम लिए फिर लिए लेकिन अब लग रहा है जीवन जगत सुना सोना लग है क्या यार कुछ और किया जाए अबकी बार पहले से भी बड़ा किया जाए तो उनके दिमाग में आईडिया आया कि यार अपनी कौन सी ऐसी प्रॉब्लम थी जो बेला विटा बनाते टाइम अपने दिमाग में आई थी तो इन्होंने याद किया अपने शुरुआती दिनों को जब बेला विटा को ग्रो कर कर रहे थे इन्होंने कहा यार मुझे मिलना है एक्सपर्ट से कि यार कोई मेरी हेल्प कर दो मार्केटिंग में कर दो ब्रांडिंग में कर दो सेल में कर दो अब ये प्लेटफॉर्म बना ही देता तो प्लेटफॉर्म का नाम है यूनिकॉन यू एन आई यानी आप और मैं कनेक्ट के लिए कनेक्ट होता है सीओ के एन पर इनको भाई साहब पेटेंट नहीं मिला तो उन्होंने सी की जगह के कर दिया अब ये मत सोचना करण जोर के फैन है अब इनका सीधा सा ए में एक ही सपना है कि देश का पहला ग्लोबल प्रोफेशनल मीडिया प्लेटफार्म बना दूं जिसमें एक हर एक आम आदमी चाहे वो स्टार्टअप हो चाहे स्टूडेंट हो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *