चीन पर टैरिफ से भारतीय सामान को मौका ?

हाल ही में हम सब ने देखा की अमेरिकन राष्ट्पति ने कनाडा – मेक्सिको से आने बाले सामान पर 1 फरवरी से 25% और चीन से आने बाले सामान पर 10% का टैरिफ लगा दिया है। क्या इसका असर भारतीय प्रोडक्टों पर पड़ेगा इस पोस्ट में हम यही जननेगे

1. चीन पर टैरिफ से भारतीय सामान को मौका ?

इंटरनेशनल ट्रेड  एक्सपर्टों  की मने तो चीन पर अमेरिका द्वारा लगाया गया टैरिफ भारतीय सामानो के लिए एक मौका हो सकता है ।  अगर ऐसा होता है तो अमेरिका में भारतीय सामानो की डिमांड बड़ सकती है और ये भारतीय सामानो को अमेरिका में  ज्यादा महत्ब दिया जायेगा इससे अमेरिकन लोग टैरिफ की बजे से चीन के सामान को काम यूज़ करेंगे और भारतीयों व्यापार के लिए ये एक मौका बन जायेगा और अमेरिकन मार्किट में भारतीय सामान की डिमांड बड़ेगी जिससे भारत के छोटे व्यापारको अपना माल अमेरिका में सप्लाई करके अच्छा मुनाफा कमाने का मौका है । भारत सरकार ने भी इस मोके को देकते हुए अमेरिकन सामान पर टैरिफ काम कर दिया है । शनिवार को पेश हुए बजट में भारत ने अमेरिका से आने वाली सभी बस्तुओं जैसे 1600 cc  से काम इंजन मोटरसाइकिलों , सेटेलाइट , जैसे  सामानो पर शुल्क काम कर दिया है ।

2 . चीन से व्यापार में अमेरिका को घाटा ?

अगर हम आकड़े  देके तो अमेरिका और चीन के बीच total  ट्रेड  48.2 लाख करोड़ का हुआ है । जिसमे अमेरिका से चीन को निर्यात 12.3 लाख करोड़ का हुआ है । वही अमरीका ने चीन से 35.9 लाख करोड़ का आयात किया है जिसमे अमेरिका को लगभग 25.6 लाख करोड़ का घाटा हुआ है ( आकड़े 2023 के है )

3 .मेक्सिको से अमेरिका ने किया सबसे ज्यादा ट्रेड 

अमेरिका ने मेक्सिको से 2023 में सबसे ज्यादा ट्रेड किया है जो total 67.2 लाख करोड़ इंडियन रुपए होता है जिसमे अमेरिका ने मेक्सिको को 27.2 लाख करोड़ का निर्यात किया है जबकि अमेरिका ने मेक्सिको  से 40 लाख  करोड़ का आयात किया है । जिसमे भी अमेरिका को 12.8 लाख करोड़ का  नुकसान हुआ है जिसके चलते ये भी अमेरिका के लिया एक घाटे का सौदा होता है । ( आकड़े 2023 के )    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *